इंदौर में रूई की फैक्ट्री में भीषण आग:पांच ट्रकों की रूई जली, हादसे के समय 30 से अधिक कर्मचारी कंपनी में थे, कोई जनहानि नहीं
इंदौर के MR 10 के पास गांव में सोमवार देर रात रूई की फैक्टरी में भीषण आग लग गई। पांच ट्रकों की रूई पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। घटना के समय फैक्टरी में 30 कर्मचारी मौजूद थे। फायर ब्रिगेड ने भारी मशक्त के बाद आग पर काबू किया।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक घटना रात 10 बजे के लगभग कुमेडी काकड़ गांव के पास बनी रूई की फैक्टरी है। फैक्टरी संजय अग्रवाल की है। रात में फैक्टरी में अचानक रूई में आग लग गई। सूचना के बाद दमकलों की करीब 5 से अधिक गाड़ी और आधा दर्जन टैंकर मौके पर भेजे गए, जिसमें देर रात तक आग बुझाया गया।
दमकल कर्मियों के मुताबिक मैनेजर ने बताया कि यहां दोपहर में ही 5 ट्रकों में भरकर भारी मात्रा में रूई लाई गई थी। इसमें काम चल रहा था। इस दौरान करीब 30 से ज्यादा कर्मचारी अंदर काम कर रहे थे। आग लगने के बाद सभी काम कर रहे कर्मचारियों ने बाहर दौड़कर अपनी जान बचाई। फिलहाल आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।