माैसम बदला, मरीजों की संख्या बढ़ी:बड़े फीवर क्लीनिक्स पर रोजाना 100 सैंपल्स लेने का टारगेट, फीवर क्लीनिक्स की ओपीडी में रोज पहुंच रहे 1500 मरीज
मौसम बदलने से फीवर क्लीनिक्स में मरीजों की संख्या में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के 29 क्लीनिक्स पर औसतन 1500 मरीज रोजाना पहुंच रहे है। इनमें से बड़े फीवर क्लीनिक्स को कोरोना जांच के लिए 100 सैंपल्स लेने का टारगेट भी दिया गया है।
छोटे क्लीनिक्स को रोजाना 50 जांचें और बड़े क्लीनिक्स को 100 सैंपल्स लेने के निर्देश है। शहर की बात करें तो यहां कुल 29 और ग्रामीण क्षेत्रों में 26 क्लीनिक्स है। जितने मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, उन सभी की कोविड-19 की जांच की जा रही है। शनिवार को ही 867 आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए। 582 रैपिड जांच की गई। ग्रामीण क्षेत्रों से भी कुछ इतने ही सैंपल लिए गए।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के केस सामने आने के बाद शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फीवर क्लीनिक्स शुरू किए गए थे। इनमें कोरोना का पता लगाने के लिए रैपिड व आरटीपीसीआर दोनों की व्यवस्था की गई है। अब तक यहां तीन लाख 98 हजार 670 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें से शहरी अस्पतालों में दो लाख 21 हजार 474 लोगों की जांच की गई है।
सिविल सर्जन डॉ. संतोष वर्मा ने बताया कि मल्हारगंज , जिला अस्पताल, राजेंद्र नगर डिस्पेंसरी, बाणगंगा अस्पताल आदि जगह पर रोजाना 100 सैंपल लेने के लिए कहा गया है। इसमें आरटीपीसीआर और रैपिड जांच दोनों शामिल है। बड़े सेंटरों पर यह टारगेट पूरा हो जाता है। छोटे सेंटर्स पर यह संख्या कम-ज्यादा होती रहती है।