पुलिस इनसे कड़ाई से पूछताछ करने में लगी है ताकि कुछ अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।
तिलक नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। उसने तिलक नगर स्थित सुरभि ज्वेलर से सोना-चांदी लूटने की साजिश रच रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश भूमाफिया बॉबी छाबड़ा की राजगृही संस्था के टूटे कार्यालय में छुपे हुए थे। इनके पास से कट्टा, रॉड, टॉमी, डंडे और तड़तड़ी मिली है।
पकड़े गए आरोपित रोहित पिता बजेसिंह डाबी (19) निवासी सूरज नगर मयूर अस्पताल के पास, आदित्य उर्फ मोनू पिता रमेश मुराड़िया (25) निवासी ए-39 आइडीए मल्टी स्कीम नंबर 140, अमन उर्फ काणा पिता सुरेश वर्मा (30) निवासी मूलचंद का बाड़ा विनोबा नगर तथा रिंकू उर्फ विकास पिता मोहनसिंह लोधी निवासी आइडीए मल्टी स्कीम नंबर 140 हैं।
तिलक नगर के उप निरीक्षक गुलाबसिंह रावत ने बताया कि इन बदमाशों को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद वारदात करने के पहले ही पकड़ लिया। इन आरोपितों ने पूछताछ में तीन दिन पहले संविद नगर में खिलौना मॉल में संचालक नावेद खान को पिस्टल अड़ाकर खिलौना बाइक लूटी थी। लूट के दौरान आरोपित हाथों में बीयर की बोतल लेकर दुकान में पहुंचे थे। उन्होंने दुकान संचालक को धमकी दी कि अगर उसने पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे लेकिन आरोपित दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए थे। फुटेज में पुलिस को आरोपितों के बारे में पूरी जानकारी मिल गई थी। तभी से पुलिस इन आरोपितों की तलाश में लगी हुई थी और शुक्रवार को ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस इनसे कड़ाई से पूछताछ करने में लगी है ताकि कुछ अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।