जूनी इंदौर ब्रिज के पास की घटना:बीपी लो होने से बेहोश हुआ 9 साल का बच्चा, सिपाही ने पहुंचाया अस्पताल

जूनी इंदौर ब्रिज के पास गुरुवार दोपहर नौ साल के बच्चे को बेहोश देख डिस्ट्रिक स्पेशल ब्रांच (डीएसबी) के सिपाही रितेश चौहान उसे लेकर एमवायएच पहुंचे।


डॉक्टरों ने बच्चे का बेहोशी का कारण बीपी लो होना बताया। उनका कहना था कि अगर समय पर बच्चे को इलाज नहीं मिलता तो वह कोमा में जा सकता था। सिपाही ने बच्चे का इलाज कराने के बाद उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया।


इसके बाद पता चला कि बच्चा कलेक्टर ऑफिस के पीछे गली नंबर एक में रहने वाले अमालुद्दीन का बेटा अलतमस है। परिजन और बच्चे की बात से पता चला कि साइकिल चलाते समय बच्चे का साथियों से विवाद हो गया था। उन्होंने उसके सिर पर मार दिया था, जिससे उसे अंदरूनी चोट आई थी।


Featured Post

  रात में हंसी-खुशी ली सेल्फी, सुबह फांसी लगा ली: ग्वालियर में 8 महीने की बच्ची को रोता छोड़ मां ने की आत्महत्या; पति बोला- कभी झगड़ा ही नहीं ...